फिरोजाबाद। एसआईटी जांच के घेरे में आने के बाद जिन
शिक्षकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी। अब वही शिक्षक हाईकोर्ट
से राहत मिलने के बाद विभाग पर दवाब बनाने लगे हैं। शिक्षक दूसरे नोटिस का
जवाब देने के बजाय हाईकोर्ट के आदेश की कापी थमा कर वेतन मांग रहे हैं।
विभाग वेतन देने के लिए शासन के आदेश का इंतजार कर रहा है।
जिले के करीब 154 शिक्षक एसआईटी
जांच के घेरे में आ गए थे। उन शिक्षकों ने पहला नोटिस जारी होने के बाद
स्कूल तक जाना छोड़ दिया था। खुद के बचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था।
विभाग ने बर्खास्ती के लिए दूसरा नोटिस जारी किया।
सात दिसंबर तक सबूत सहित स्पष्टीकरण देने को कहा था। ऐसे में शिक्षकों की चिंताएं बढ़ गई थी। इसी बीच शिक्षकों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी। शिक्षक अब स्पष्टीकरण से ध्यान हटाकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। कई शिक्षकों ने तो हाईकोर्ट का आदेश दफ्तर में लिपिकों को थमाते हुए जल्द ही वेतन जारी करने को कहा है।
सात दिसंबर तक सबूत सहित स्पष्टीकरण देने को कहा था। ऐसे में शिक्षकों की चिंताएं बढ़ गई थी। इसी बीच शिक्षकों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी। शिक्षक अब स्पष्टीकरण से ध्यान हटाकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। कई शिक्षकों ने तो हाईकोर्ट का आदेश दफ्तर में लिपिकों को थमाते हुए जल्द ही वेतन जारी करने को कहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines