फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वाले 13 शिक्षकों को फिर नोटिस

आजमगढ़। 15000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में 13 शिक्षकों के संपूर्णानंद संस्कृति विवि फर्जी के अंकपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में विभाग की ओर से इन्हें सेवा समाप्ति के लिए फिर से नोटिस जारी किया गया है। अब जवाब नहीं देने पर एफआईआर, सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

15 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में लगभग तीन सौ शिक्षकों की भर्ती में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ थ। इसकी परतें अब एक-एक कर खुल रहीं हैं। 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के 13 शिक्षकों की ओर से काउंसलिंग में लगाए गए संपूर्णानंद संस्कृत विवि के माध्यमा और उत्तर माध्यमा के अंकपत्र सत्यापन में फर्जी मिले थे। तत्कालीन बेसिक शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार यादव की ओर से इन्हें विभागीय कार्रवाई के लिए आठ जून को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब मांगा था। शिक्षकों ने नोटिस रिसीव नहीं की। तत्कालीन बीएसए के यहां से जाने के बाद स्थायी रूप से किसी बीएसए की यहां तैनाती नहीं हुई और शिक्षकों पर कार्रवाई भी इसी में घूमती रही। फर्जी शिक्षक आराम से नौकरी करते रहे और विभाग से वेतन उठाते रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से अब फिर 13 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 14 दिसंबर तक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया ह्रै।

इन शिक्षकों को जारी हुई नोटिस
आजमगढ़। करूणा राय, प्रावि हरईरामपुर ठेकमा, नवनीत कुमारप्रावि महुजा नेवादा मार्टीनगंज, प्रियंका अस्थाना प्रावि महुजा नेवादा मार्टीनगंज, मिथिलेश श्रीवास्तव प्रावि दमदियावना अहरौला, चित्रा मिश्रा प्रावि लिलारी तहबरपुर, बृजेश कुमार राय प्रा वि गढ़वा तहबरपुर, पूजा राय प्रावि महुजा नेवादा मार्टीनगंज, पूनम श्रीवास्तव प्रावि बरही जहानागंज। संजय कुमार श्रीवास्तव प्रावि दुर्वासा मिर्जापुर, अमित कुमार श्रीवास्तव प्रावि गोविंदपुर तहबरपुर, सत्येंद्र कुमार राय प्रावि शिवपुर महराजगंज। पीयूष कुमार श्रीवास्तव प्रावि चंद्रभानपुर ठेकमा। सौरभ प्रावि मेहमौनी तहबरपुर।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines