अब परिषदीय शिक्षकों की उपस्थिति प्रमाणित करेंगे ग्राम प्रधान, ग्राम शिक्षा समिति होगी सक्रिय

आजमगढ़ : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त के. रवींद्र नायक ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति को ग्राम प्रधानों से प्रमाणित करने का निर्देश दिया है।
यह कार्य हर माह पांच तारीख तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें अगर गलत रिपोर्ट लगाई जाती है तो ग्राम प्रधान से राजस्व की भांति वसूली की जाएगी। 1 आयुक्त के आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. वीके शर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत करा दिया है। मंडलायुक्त ने कहा है कि ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष पांच तारीख तक उपस्थिति प्रमाणित करेंगे। हर माह की 10 तारीख तक खंड शिक्षा अधिकारी संकलित करते हुए बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे। वेतन बनाते समय विगत माह की अनुपस्थिति के बावजूद वेतन आहरित हो चुका है तो ऐसी स्थिति में इस माह में उनकी अवधि का वेतन काटकर भुगतान कर दिया जाए। इस स्थिति में काम नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत लागू किया जाए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news