आज जैसे ही सबको पता चला कि आगामी लिखित परीक्षा में कटऑफ मार्क्स नही होगा तो कुछ लोगो को यह बात बहुत कष्ट दे रही है। लोग अपने अपने हिसाब से अपना चयन देख रहे है।
सामान्य वर्ग (जिन जनपदों में कम पद होंगे) वो अलग रणनीति बना रहा है।आज उनका नारा #सबका_साथ_सबका_विकास भूल गए।
#फायदा
आगामी भर्ती लिखित में कटऑफ न रहने से सबसे ज्यादा लोगो को नौकरी मिलेगी।68500 भर्ती में कटऑफ लगने से सिर्फ 20% ही नौकरी पायेगा।
शिक्षामित्रों को आप बाहर करना चाह रहे हो जिसके साथ साथ अपने ही बीटीसी भाई भी बाहर होंगे।अगर सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी कटऑफ नही पास कर पायेगा तो क्या सीट का अचार डालेगा??
शिक्षामित्रों की पूरी संख्या जो टेट पास है और ज्वाइन नही किये है पिछली भर्तियो में और आगामी टेट में मिलकर कुल 20000 से ज्यादा नही होंगे।
फिर भी डर रहे है सब।
14 बैच का रिजल्ट भी कम गया है ऊपर से uptet में सब जानते हो क्या रिजल्ट आने वाला है वहां भी 14 बैच में अनुमानित संख्या कम है।
कुल मिलाकर 80000 से 90000 तक ही रियल आवेदन होंगे
फिर अगर टाइम से 12460 पूरी हो गयी तो इन्हें घटा दो।
बाद में जनपद में बची सीटों को कोर्ट के आदेशानुसार सामान्य में बदल कर भर्ती हो जायेगी।
जब बीटीसी के पेपर में जिसमे 50% क्वालीफाइंग होता है नकल मारने पर भी ज्यादा की बैक लगती है तो सोचो #मंडल स्तर पर पेपर देने पर क्या होगा क्योंकि कॉपी लिख कर तो आओगे लेकिन चेक इंसान करेगा।
फिर पास होने के लिए लोग जैक लगाने लगेंगे, एक भर्ती में 2,2 क्वालीफाइंग भी चैलेंज हो जायेगी।
भर्ती में कटऑफ न रहने से ही पूरी की पूरी सीट का लाभ उठाया जा सकता है, अन्यथा मरो कटो कोई क्या कर सकता है।
एक बात आप लोग ये जरूर ध्यान दीजियेगा आपके चाहने से कुछ नही होना क्योंकि शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल लगातार मंत्रियो और अधिकारियो के संपर्क में बना हुआ है।आज भी हम लोगो के ज्ञापन से पहले उनका ज्ञापन पहुच चूका था।
अतः सभी लोग अधिकाधिक लाभ के बारे में सोचे किसी दूसरे की काट के बारे में नही और 68500 बिना किसी अवरोध के पूरा करवाएं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सामान्य वर्ग (जिन जनपदों में कम पद होंगे) वो अलग रणनीति बना रहा है।आज उनका नारा #सबका_साथ_सबका_विकास भूल गए।
#फायदा
आगामी भर्ती लिखित में कटऑफ न रहने से सबसे ज्यादा लोगो को नौकरी मिलेगी।68500 भर्ती में कटऑफ लगने से सिर्फ 20% ही नौकरी पायेगा।
शिक्षामित्रों को आप बाहर करना चाह रहे हो जिसके साथ साथ अपने ही बीटीसी भाई भी बाहर होंगे।अगर सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी कटऑफ नही पास कर पायेगा तो क्या सीट का अचार डालेगा??
शिक्षामित्रों की पूरी संख्या जो टेट पास है और ज्वाइन नही किये है पिछली भर्तियो में और आगामी टेट में मिलकर कुल 20000 से ज्यादा नही होंगे।
फिर भी डर रहे है सब।
14 बैच का रिजल्ट भी कम गया है ऊपर से uptet में सब जानते हो क्या रिजल्ट आने वाला है वहां भी 14 बैच में अनुमानित संख्या कम है।
कुल मिलाकर 80000 से 90000 तक ही रियल आवेदन होंगे
फिर अगर टाइम से 12460 पूरी हो गयी तो इन्हें घटा दो।
बाद में जनपद में बची सीटों को कोर्ट के आदेशानुसार सामान्य में बदल कर भर्ती हो जायेगी।
जब बीटीसी के पेपर में जिसमे 50% क्वालीफाइंग होता है नकल मारने पर भी ज्यादा की बैक लगती है तो सोचो #मंडल स्तर पर पेपर देने पर क्या होगा क्योंकि कॉपी लिख कर तो आओगे लेकिन चेक इंसान करेगा।
फिर पास होने के लिए लोग जैक लगाने लगेंगे, एक भर्ती में 2,2 क्वालीफाइंग भी चैलेंज हो जायेगी।
भर्ती में कटऑफ न रहने से ही पूरी की पूरी सीट का लाभ उठाया जा सकता है, अन्यथा मरो कटो कोई क्या कर सकता है।
एक बात आप लोग ये जरूर ध्यान दीजियेगा आपके चाहने से कुछ नही होना क्योंकि शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल लगातार मंत्रियो और अधिकारियो के संपर्क में बना हुआ है।आज भी हम लोगो के ज्ञापन से पहले उनका ज्ञापन पहुच चूका था।
अतः सभी लोग अधिकाधिक लाभ के बारे में सोचे किसी दूसरे की काट के बारे में नही और 68500 बिना किसी अवरोध के पूरा करवाएं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
No comments:
Post a Comment