TGT-PGT: शिक्षक भर्तियों की मांग को लेकर चयन बोर्ड कार्यालय पर अनशन आज से

इलाहाबाद : टीजीटी पीजीटी-2011 लिखित परीक्षा का परिणाम सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर अनशन शुरू करेगा।
कई दिनों से विभिन्न छात्र संगठनों के साथ बैठकें कर प्रतियोगी छात्र मोर्चा ने अनशन की पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को भी बैठक में इसकी अंतिम रूप से रणनीति बनी।
मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह और संयोजक विक्की खान ने बताया कि 26 दिसंबर से चयन बोर्ड कार्यालय पर अनशन शुरू होगा और 27 दिसंबर को दिन में 11 बजे बुद्धि शुद्धि यज्ञ होगा। चेतावनी दी कि चयन बोर्ड का गठन होने तक अनशन जारी रहेगा। 1सोमवार को सलोरी और बघाड़ा क्षेत्र में माइक मीटिंग की गई। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के कोर कमेटी सदस्यों ने जनसंपर्क किया। इस दौरान अनिल कुमार पाल, अरुण कुमार पाल, जयसिंह, वरुण सिंह, देवेंद्र और महेंद्र पाल आदि छात्र मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines