इलाहाबाद : आयोगों की बहाली को लेकर बालसन चौराहे पर रोजगार संघर्ष
मोर्चा की ओर से हो चलाए जा रहे अनशन में बुधवार को पुलिस भर्ती 2018 से
वंचित युवा भी शामिल हो गए।
उनकी मांग है कि पुलिस भर्ती 2018
में आयु की गणना एक जुलाई 2017 के आधार पर की जाए। साथ
ही आयु सीमा 18 से 25 साल की जाए। उनका कहना है कि अन्य राज्यों में भी यह
आयु सीमा है। अध्यक्ष अविनाश विद्यार्थी और महासचिव अरविंद सरोज ने कहा कि
पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है। इस अवसर पर
कई प्रतियोगी छात्र शामिल रहे।1
sponsored links:
0 Comments