अंतर जिला तबादले को अंतिम मौका आज: ऑनलाइन आवेदन शाम पांच बजे होंगे बंद, 16 को जमा करें हार्डकॉपी

इलाहाबाद : परिषदीय शिक्षकों के अंतर जिला तबादला आवेदन की 15 फरवरी शाम बजे तक अंतिम तारीख है। इसके बाद अध्यापिकाओं को बीएसए कार्यालय में आवेदन की हार्डकॉपी जमा करनी होगी और 17 फरवरी को
प्रदेश भर में एक साथ बीएसए कार्यालय पर तबादले की काउंसिलिंग होगी।
बीएसए को निर्देश दिया गया है कि हर आवेदन की गहनता से पड़ताल करके ही उसका सत्यापन किया जाए।1बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने तबादलों के संबंध में सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इस बार ऑनलाइन आवेदन दो बार लिए गए हैं। 16 से 29 जनवरी तक उन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किए हैं, जिन्होंने पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। इसके बाद नौ से 15 फरवरी तक सिर्फ उन शिक्षिकाओं के आवेदन स्वीकार होंगे, जो पति निवास स्थान या फिर ससुराल वाले जिले में जाना चाहती हैं। इन्हें कोर्ट के निर्देश पर शासन ने पांच वर्ष की समय सीमा से छूट दी है। इसमें यह अनिवार्य रूप से देखा जाए कि यदि उनके पति सरकारी सेवा में हैं तो कहां तैनाती है। यही नहीं जिन आवेदन पत्रों को निरस्त किया जाए, उनका कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए। 123 फरवरी तक बीएसए को आवेदन पत्रों का सत्यापन करना है और फिर वह मुख्यालय भेजे जाएंगे। अंतर जिला तबादला आदेश होली के आसपास जारी होने के आसार है, इससे शिक्षक नए सत्र के पहले ही अपने जिलों में पहुंच जाएंगे।’>>ऑनलाइन आवेदन शाम पांच बजे होंगे बंद, 16 को जमा करें हार्डकॉपी 1’>>बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 17 को होगी काउंसिलिंग

sponsored links: