Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

असमायोजित शिक्षामित्रों को दस माह से नहीं मिला मानदेय

सम्भल : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक गांव भंडा में संघ के जिलाध्यक्ष र¨वद्र खारी के आवास पर आयोजित की गई। इसमें शिक्षामित्रों को लंबे समय से मानदेय न मिलने को लेकर शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया।
साथ ही चेतावनी दी गई कि शिक्षामित्रों को जल्द ही मानदेय नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष र¨वद्र खारी ने कहा कि जिले में 42 असमायोजित शिक्षामित्रों को 3500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पिछले दस माह का मानदेय नहीं मिला है। जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जबकि समायोजित शिक्षामित्रों को भी पिछले साल दिसंबर से अब तक मानदेय नहीं मिला है। बैठक में रुपये लेकर खातों में मानदेय भेजने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया। कहा कि रुपये न देने वाले कुछ शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है। र¨वद्र खारी ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते यदि किसी शिक्षामित्र के साथ अनहोनी हुई तो इसके लिए जिले के शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। मांग की गई कि जल्द से जल्द शिक्षामित्रों का मानदेय दिलाया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में गिरीश यादव, अशोक यादव, सत्यपाल ¨सह यादव, प्रदीप ¨सह, चैतन्य स्वरूप यादव, नरेशपाल, जितेंद्र ¨सह, हरीश यादव, ज्ञानचंद यादव, केपी ¨सह यादव, इस्हाक मुहम्मद, रजनीश शर्मा, मदनलाल, सुरेंद्र यादव, कमल ¨सह, संजीव यादव, राकेश यादव, धर्मपाल ¨सह आदि रहे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts