UP BED: आज से बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार घर बैठे ऑनलाइन काउन्सलिंग का मिलेगा मौका

लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू होंगे। अभ्यर्थी शाम पांच बजे से वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा
का आयोजन होगा और मई के द्वितीय सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाने की जिम्मेदारी इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। 1बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि अभ्यर्थी को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक फॉर्म का ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। इस बार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में होने वाली त्रुटि को सही करने के लिए ऑनलाइन एडिट ऑप्शन भी दिया जाएगा। इस बार काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी घर पर बैठे-बैठे ही इंटरनेट के सहारे या फिर साइबर कैफे पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग करवा सकेंगे।

sponsored links: