इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के खाली 542 पदों पर
साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू हो रहा है। विश्वविद्यालय ने साक्षात्कार के
लिए प्रवेशपत्र परीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। 29 मार्च को होमसाइंस
में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।
होमसाइंस
में साक्षात्कार दो दिन होगा। प्रथम बैच में कुल 45 विद्यार्थियों को
बुलाया गया है। इनके साक्षात्कार 29 मार्च को विश्वविद्यालय के अतिथिगृह
में सुबह नौ बजे से होगा। साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची
परीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। होम साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के
लिए दूसरे बैच में 30 मार्च को 30 व एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कुल तीन
विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार का समय
अपराह्न् दो बजे रखा गया है। 1ग्लोबलाइजेशन स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफेसर
के पदों पर साक्षात्कार एक अप्रैल को सुबह नौ बजे शुरू होंगे। इसके लिए कुल
20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। समय सुबह नौ बजे रखा गया है।
ग्लोबलाइजेशन स्टडीज में एसोसिएट प्रोफेसर के साक्षात्कार भी एक अप्रैल को
होंगे। समय अपराह्न दो बजे है। साक्षात्कार के लिए छह अभ्यर्थियों को
बुलाया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश परीक्षा पोर्टल से प्रवेश
पत्र नहीं डाउनलोड कर पाता है तो साक्षात्कार के दिन विश्वविद्यालय के
अतिथिगृह पहुंचकर ले सकता है। 1इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 542
पदों के लिए करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यानि एक पद के
लिए 36 दावेदार हैं। विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 317, एसोसिएट
प्रोफेसर के 154, प्रोफेसर के 69 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसके अलावा
महिला अध्ययन केंद्र में असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसर के एक-एक पद पर
भर्ती होनी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 18091 अभ्यर्थी, एसोसिएट
प्रोफेसर के लिए 1057, प्रोफेसर के लिए 714 और महिला अध्ययन केंद्र में दो
पदों पर भर्ती के लिए 86 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
sponsored links:
0 Comments