स्कूल चलो अभियान में बीटीसी अभ्यर्थियों से लिया जाएगा सहयोग, प्रदेश का हर प्रशिक्षु एक बच्चा कराएगा नामांकित

लखनऊ । अब ‘स्कूल चलो अभियान’ में बीटीसी (डीएड)अभ्यर्थियों को भी जोड़ा जाएगा। बीटीसी प्रशिक्षु अब आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दाखिले भी कराएंगे।
2017-18 के शैक्षिक सत्र में लखनऊ में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया गया था। एक प्रशिक्षु, एक प्रवेश योजना के तहत लगभग 2300 बच्चों का नामांकन प्रशिक्षुओं ने लखनऊ में करवाया था। लखनऊ में 2700 प्रशिक्षु हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि प्रदेश में लगभग पौने दो लाख प्रशिक्षु हैं और यदि हर प्रशिक्षु भी एक बच्च नामांकित कराएगा तो इससे नामांकन में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी होगी। बीते वर्ष नामांकन में 2 लाख बच्चों की बढ़ोत्तरी हुई थी। बीटीसी प्रशिक्षुओं को भी नामांकन कराने में फायदा दिया जा रहा है। ऐसा कराने पर उनको आंतरिक मूल्यांकन में बोनस अंक मिलेंगे।

sponsored links: