Breaking Posts

Top Post Ad

इंटर कॉलेजों के लिए 851 पद सृजित, सभी कर्मियों को राजकीय इंटर कॉलेज का दिया जायेगा वेतन

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बने 37 इंटर कॉलेजों के लिए 851 पदों का सृजन कर दिया है। प्रत्येक राजकीय इंटर कॉलेज के लिए 23 पद सृजित किए गए हैं।
इनमें प्रधानाचार्य एक, प्रवक्ता नौ, सहायक अध्यापक सात, वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक एक-एक पद के अलावा चतुर्थ श्रेणी कम लैब बीयरर के चार पद शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यह सभी इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में बने हैं। इनका निर्माण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कराया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा की है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन इंटर कॉलेजों के पदों का सृजन कर दिया है। प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को राजकीय इंटर कॉलेज का वेतन दिया जायेगा।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook