Ticker

Ad Code

बिशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों का लखनऊ धरना भूख हड़ताल में बदलेगा, लगातार दस दिन से धरने पर बैठे शिक्षकों ने सुनवाई नहीं

लखनऊ (जेएनएन)। नियमानुसार अपनी नियुक्ति किए जाने को लेकर बिशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में जमावड़ा है। लगातार दस दिन से धरने पर बैठे शिक्षकों ने सुनवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल की धमकी दी है।
बिशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों के प्रदर्शनकारी दल की अगुआई कर रहे अरविंद सिंह और प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि हम तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती या फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होती। अब हद हो गई है। दो दिन बाद बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे।
उल्लेखनीय है कि यह लोग 27 मार्च से धरने पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात कहना चाहते हैं। यह 2004 2007 और 2008 के प्रशिक्षित है जिन्हें नियुक्ति विज्ञापन और शासनादेश के अनुसार नहीं दी गई है। इसको लेकर वह कई जगह गुहार लगा चुके हैं। अब वह सीएम योगी से उम्मीद लगाए हैं। यदि उनकी उम्मीदों पर इसी तरह का तुषारापात होता रहा तो वह एक-दो दिन में अपने धरने को अनशन में बदल देंगे।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

Random Posts