Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेलवे भर्ती में स्काउट और गाइड कोटे के नियम बदले, आदेश जारी

रेलवे में स्काउट और गाइड कोटे से होने वाली भर्ती के नियम अब बदल दिए गए हैं। नए नियम के तहत कोटे के अभ्यर्थियों को 40 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र हल करने होंगे। साथ ही 20 नंबर का स्काउट गाइड से संबंधित निबंध लिखना होगा।
इन अभ्यर्थियों को स्काउट-गाइड की गतिविधियों में मिले प्रमाणपत्रों के लिए अधिकतम 40 नंबर आवंटित किए जाएंगे। पहले की भर्ती में 10 नंबर का निबंध लिखने के साथ ही पर्सनालिटी एसेसमेंट पर 10 नंबर दिए जाते थे। नियम में फेरबदल के बारे में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे सहित देशभर के सभी रेलवे जोन में भर्ती के लिए स्काउट-गाइड को कोटा दिया जाता है। रेलवे कारखानों और उत्पादन इकाइयों की भर्ती में भी यह कोटा चलता है। इस कोटे की भर्ती के नियमों में रेलवे बोर्ड ने बदलाव कर दिया है। संयुक्त निदेशक स्थापना (एन) रवि शेखर ने इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी जोनों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि पर्सनालिटी एसेसमेंट का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। इसके दस नंबर निबंध लेखन में बढ़ा दिए गए हैं। अब निबंध पर अधिकतम 20 अंक मिल सकेंगे।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates