Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरुषों को नपुंसकता से बचाती हैं ये छोटी सी चीज़, हर मर्द को करना चाहिए इस्तेमाल

भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी तथा अनियमित भोजन के कारण पुरुषों में कमजोरी की समस्या अब आम हो गई है।  जी हां, आज कल पुरुषों में नपुंसकता को बढ़ावा देता है जो उनके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
 गलत खान-पान या शरीर में पोषक तत्वों की कमी या अन्य गलत आदतों से पुरुषों को कमजोरी की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे है जिनके सेवन से बहुत जल्द आप पर असर दिखना शुरू हो जाएगा।



सबसे पहले एक सेब लें और उसमें में हो सके जितनी ज्यादा से ज्यादा लौंग चुभाकर अंदर तक डाल दीजिए। इसी तरह का एक अच्छा सा बड़े आकार का नींबू ले लीजिए। इसमें जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके, लौंग चुभाकर अंदर तक डाल दीजिए। दोनों फलों को एक सप्ताह तक किसी बर्तन में ढंककर रख दीजिए।


एक सप्ताह बाद दोनों फलों में से लौंग निकालकर अलग-अलग शीशी में भरकर रख लें। पहले दिन नींबू वाले दो लौंग को बारीक कूटकर बकरी के दूध के साथ सेवन करें। इस तरह से बदल-बदलकर 40 दिनों तक 2-2 लौंग खाएं और फिर देखें आपको ताकत में क्या बदलाव महसूस हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates