उप्र में खुलेंगे 8 नए मेडिकल कॉलेज

अधिकारियों के मुताबिक, चिकित्सा शिक्षा विभाग वर्ष 2019 से पहले इन संस्थानों को तैयार करने में जुटा है। कुछ जिलों में जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त स्थान है, लेकिन अधिकांश जगहों पर क्लास रूम, हॉस्टल, फैकल्टी रूम सहित अन्य विभागों को बनाने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है। इसलिए अतिरिक्त जमीन की व्यवस्था की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आजमगढ़, जालौन, सहारनपुर और बांदा में मेडिकल कलेज शुरू किए गए। नियुक्तियों, उपकरणों-संसाधनों की खरीद के बाद यहां 100-100 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू हो गई।
विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सात अन्य जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर राजकीय मेडिकल कलेज बनाने के ऐलान के बाद कुछ बजट का आवंटन भी कर दिया गया। अब इन संस्थानों के लिए 500-500 करोड़ रुपये का इंतजाम और किया गया है।
प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि जिलों में बनने वाले आठ नए मेडिकल कालेजों के लिए जमीन चिह्न्ति कर ली गई है तथा डीपीआर भी बना ली गई है। जल्द ही इनका काम शुरू कर दिया जाएगा।
--आईएएनएस