बलिया (ब्यूरो) : आदर्श समायोजित शिक्षक /शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार के दिन जमुआ गांव में जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही द्वारा शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय पर तैनाती का शासनादेश करा कर एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है। कहा कि जो शिक्षामित्र अपने घरों से प्रतिदिन 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करके विद्यालय में पढ़ाने जाते है । उन्हें सरकार के इस निर्णय से जरूर राहत और लाभ मिलेगा । कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही द्वारा लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है । जिसका परिणाम निकट भविष्य में शिक्षामित्रों को जरूर दिखाई देगा ।
उन्होंने शिक्षा मित्रों से अपील किया कि सरकार शिक्षामित्रों के समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है ,कोई भी साथी सरकार के प्रति अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी न करें। इस मौके पर मुख्य रुप से शिक्षामित्र एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार राय शैलेंद्र सिंह ज्ञान प्रकाश मिश्रा अजीत गिरी सोनू पांडे अनिल मिश्रा आनन्द तिवारी श्यामसुंदर तिवारी शशिकांत चौबे अजय शक्ति यादव संजय गुप्ता नूर आलम संजय पांडेय अजय पांडेय शैलेंद्र सिंह किशन तिवारी संदीप तिवारी आदि लोग रहे ।
0 Comments