Advertisement

मॉडल प्रश्नपत्र देख करें यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, इन विषयों के पेपर अपलोड और इनका है इंतजार

UP BOARD EXAM MODEL PAPER: यूपी बोर्ड ने लाखों परीक्षार्थियों की मुराद पूरी करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसी सत्र से सीबीएसई पैटर्न का पाठ्यक्रम लागू हुआ है, इसका असर परीक्षा तैयारियों में न पड़े ये ध्यान में रखकर बोर्ड ने इंटरमीडिएट के मॉडल प्रश्नपत्र जारी किए हैं।
परीक्षार्थी व शिक्षक वेबसाइट पर उसे देख सकते हैं। बोर्ड प्रशासन के अनुसार इंटर के अन्य विषयों व हाईस्कूल का मॉडल पेपर भी जल्द ही वेबसाइट पर दिखेगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने प्रदेश भर के 27 हजार से अधिक कालेजों में इसी सत्र से हाईस्कूल व इंटर का पाठ्यक्रम बदला है। नया सत्र शुरू होते ही अप्रैल में ही किताबें बाजार में उपलब्ध हुईं। अब परीक्षार्थी मॉडल प्रश्नपत्र की मांग कर रहे थे, ताकि वह उसी के अनुरूप तैयारी कर सकें। बोर्ड ने ग्रीष्मावकाश में ही विशेषज्ञों को लगाकर मॉडल पेपर तैयार कराया। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरमीडिएट के 15 विषयों के प्रश्नपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही अन्य विषयों के पेपर भी अपलोड होंगे। हाईस्कूल का मॉडल पेपर भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं भले ही अगले वर्ष होनी हैं लेकिन, तैयारियां अभी से करनी होगी, तभी अच्छे अंक मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखकर यह कार्य प्राथमिकता पर हुआ है। परीक्षार्थियों के साथ शिक्षक भी इसे जरूर देख लें।

UPTET news