Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

20 अगस्त को धरने में लखनऊ जाएंगे 700 प्राथमिक शिक्षक

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यसमिति की बैठक में लखनऊ में 20 अगस्त को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में जनपद की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई।
मंगलवार को जोगिया बीआरसी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ओमप्रकाश शर्मा और डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर प्रदेश के अध्यापकों के विभिन्न समस्याओं जैसे सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद बहाल कर रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नतियां किये जाने, शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा का लाभ प्रदान कराने, शिक्षकों को चयन वेतनमान के स्थान पर एसीपी का लाभ देने, सभी शिक्षकों को 17140 और 18150 का लाभ प्रदान करने, शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि जनपद से 7 सौ प्राथमिक शिक्षक लखनऊ धरने में सम्मिलित होंगे। बैठक में चंद्रमणि पांडेय, रामप्रकाश मिश्रा, रूपेश ¨सह, जावेद आलम, शैलेंद्र मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, हरिशंकर ¨सह, लालजी यादव, उमेश मिश्रा, द्विजेन्द्र पांडेय, रामशंकर पांडेय, विजय प्रकाश, रामप्रताप शर्मा, रऊफ, सुरेंद्र कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, प्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts