Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सातवें वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार

शामली। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर डिग्री कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते हुए कार्य बहिष्कार किया। शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक ऐसे ही संघर्ष करते रहने की बात कही। शिक्षणकार्य ठप रहने के चलते सभी छात्र-छात्राओं को घर की ओर लौटना पड़ा।

मंगलवार को शहर के वीवीपीजी और आरके पीजी कॉलेज में सातवें वेतन की मांग को लेकर शिक्षक संघ मूटा और फुफ्कटा के आह्वान पर सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। शिक्षकों द्वारा शिक्षणकार्य पूरी तरह बाधित रखने के चलते कॉलेज में पढ़ाई के लिए सभी छात्र-छात्राओं को घर लौटना पड़ा। जिला प्रतिनिधि अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सातवां वेतनमान लागू तो कर दिया, लेकिन इसका लाभ नहीं दे रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रताप कुमार ने किया। इस दौरान आरके पीजी कॉलेज में आरपी सिंह, अरविंद, कृष्णपाल, एमसी जैन, ओमकार सिंह, पीके सिंह, लोकेश कुमार और वीवी पीजी में डॉक्टर वेद कुमारी, डॉक्टर वंदना, नीना छोकरा, मंजू मगन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts