Random Posts

अगली शिक्षक भर्ती में नहीं रहेगा कटऑफ! टीईटी व परीक्षा भी जल्द करवाने की तैयारी

लखनऊ : सहायक शिक्षकों की भर्ती में कटऑफ के फेर में करीब 27 हजार सीटों के खाली होने के खतरे ने बेसिक शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसलिए अगली भर्ती में कटऑफ खत्म करने की तैयारी है।
वहीं, खाली सीटों को भरने के लिए टीईटी व सहायक भर्ती परीक्षा दोनों को ही प्री-शेड्यूल किया जा सकता है।
बेसिक शिक्षा विभाग को 1.37 लाख सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती करनी है। पहले चरण में 68 हजार 500 पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हुआ था। सामान्य व ओबीसी के लिए 45% व एससी/एसटी के लिए 40% कटऑफ होने के चलते करीब 27 हजार सीटों पर कोई दावेदार ही नहीं मिला। इसलिए अगले चरण की भर्ती में कटऑफ की व्यवस्था खत्म की जाएगी। पद के सापेक्ष अभ्यर्थी जिस अंक तक मिल जाएंगे, उसी को कटऑफ मान लिया जा सकेगा। वहीं, खाली पदों की बढ़ती संख्या देखकर नवम्बर में प्रस्तावित टीईटी और दूसरी चरण की फरवरी में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा प्री शेड्यूल कर इसी साल करवाई जा सकती है।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week