डीआईओएस ने शिक्षकों की नियुक्तियों में की जांच

बड़ौत (बागपत)। दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में एक वर्ष पूर्व हुई चार शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (जिविनि) ने कॉलेज पहुंचकर अभिलेखों की जांच करते हुए इन चारों शिक्षकों से भी जवाब मांगा।

जिविनि बृजेंद्र सिंह मंगलवार को दिगंबर जैन इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पर उन्होंने गत वर्ष चार शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में अभिलेखों की जांच की। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार जैन द्वारा शिकायत के बाद यह जांच की गई है। शिक्षक नियुक्ति में संपूर्ण नियमों, प्रक्रियाओं को अपनाया गया है या नहीं, प्रबंध समिति कालातीत तो नहीं थी, शिक्षकों की योग्यता एवं अपनाए गए सभी प्रावधानों की गहराई से जांच की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्य वकीलचंद जैन से सभी अभिलेख भी तलब किए। उन्होंने उक्त चारों शिक्षकों से भी उनके किए जा रहे दावों संबंधी प्रार्थनापत्र लिए। इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों ने जिविनि को अपनी समस्याओं के संबंध में प्रार्थनापत्र भी दिए।