उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नौनिहालों की
नींव मजबूत करने जा रहे तमाम बीएड बीटीसी अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गए
हैं। शिक्षक बनने के लिए हुई परीक्षा में कई अभ्यर्थी खाता भी नहीं खोल सके
तो किसी को एक नंबर से ही संतोष करना पड़ा। अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका
जांच पर सवाल खड़ा करते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की
है।
68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा का
परिणाम 13 अगस्त को जारी किया गया। इसमें 1,07,873 में से 41,556 अभ्यर्थी
ही उत्तीर्ण हुए हैं। सामान्य और ओबीसी के लिए कट ऑफ 45 प्रतिशत और एससी
एसटी के लिए 40 प्रतिशत रखी गई थी।
सोमवार को अभ्यर्थियों ने वेबसाइट पर जब अपना रिजल्ट देखा तो कई के होश उड़
गए। अभ्यर्थी सविता कुमार को 150 में से 1 तो जिरका अंसारी को शून्य मिला
है। प्रदेश में हजारों ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें 0 से 10 के बीच नंबर मिले
हैं।
0 Comments