नई दिल्ली: यूपी के प्राथमिक स्कूलों में विशेष आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को
रिटायरमेंट की उम्र तक नौकरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद
ने प्राथमिक स्कूलों में 41,556 सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर इसकी
जानकारी दी है। यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक भूतपूर्व सैनिकों के लिए
नियुक्ति की अधिकतम आयु 62 वर्ष है, जो कि शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र भी
है। शिक्षामित्रों के मामले में अधिकतम उम्र सीमा 60 साल है।
जबकि दिव्यांग कैंडिडेट मामले में अधिकतम आयु सीमा 55 साल तक की है। वहीं, सामान्य अभ्यर्थियों के लिए उम्र एक जुलाई 2018 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
इस योग्यता वाले कैंडिटेट करें आवेदन
- 41,556 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 से 28 अगस्त शाम 5 बजे तक किए जाएंगे।
- बीटीसी, दो साल के उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी करने वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
- आरसीआई से अनुमोदित विशेष शिक्षा में दो साल डिप्लोमा या प्रारंभिक शिक्षा बीएलएड में चार वर्षीय उपाधि या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय डिप्लोमा करने वाले आवेदन के पात्र हैं।
- यूपी-टीईटी या सीटीईटी के साथ ही 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा पास हों।
- फतेहपुर- 2000सीट
- बहराइच- 2720 सीट
- सिद्धार्थनगर-1840 सीट
- सोनभद्र-1760 सीट
- बलरामपुर-1600 सीट
- चंदौली-1520 सीट
- श्रावस्ती-1440 सीट
- चित्रकूट - 1040 सीट
- सबसे कम पद इन जगहों पर हैं
- गाजियाबाद-4 सीट
- बागपत-45 सीट
- हापुड़-55 सीट
- मेरठ-92 सीट
- मुजफ्फरनगर-93 सीट
- कानपुर-93 सीट
- लखनऊ-93 सीट
0 Comments