शिक्षामित्र संघ का कहना है कि शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से मिलने के बाद उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है। इसके बाद ही धरना प्रदर्शन स्थगित किया जा रहा है। यहां बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षामित्रों के अपने स्कूलों में वापस नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की चेतावनी दी थी।
गौरतलब है कि प्रदेशभर के शिक्षामित्र पिछले 6 अगस्त से सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इनके धरना प्रदर्शन से राज्य की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने धरना कर रहे शिक्षामित्रों से फौरन अपने स्कूलों में लौटने को कहा था। उन्होंने ऐसा नहीं करने वालों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी थी।