नयी दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने केरल में आयी बाढ़ को देखते हुए प्रधानंत्री रहत कोष में अपना एक महीने का वेतन दान किया है।
श्री जावेडकर ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा ,"बाढ़ के कारण केरल में अभूतपूर्व विनाश हुआ है। मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन दान में दिया है।"
उन्होंने अपने मंत्रालय के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को केरल में राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए कम से कम एक दिन का वेतन देने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि केरल में आयी इस सदी की भयंकर बाढ़ को देखते हुए देश भर से लोग धन एकत्रित कर रहे हैं और चंदा दे रहें हैं। विभिन्न संगठन भी इस कार्य में जुटे हुए हैं।
0 Comments