Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मीरजापुर : शिक्षक बनने को जनपद में 150 ने कराई काउंसिलिग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : परिषदीय विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की कापियों के पुनर्मूल्यांकन के बाद सफल अ‌िर्भ्यथयों की नियुक्ति काउंसिलिग शनिवार को हुई। काउंसिलिग के लिए दूर-दूर से अभ्यर्थी पहुंचे। शनिवार को अंतिम दिन 82 महिला व दिव्यांग अ‌िर्भ्यथयों ने विकल्प भरा।
छूटे 13 में से 11 सहित 93 अ‌िर्भ्यथयों ने काउंसिलिग कराया। शनिवार को अंतिम दिन तक 152 में से 150 अभ्यर्थी काउंसिलिग कराने पहुंचे।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की कापियों के पुनर्मूल्यांकन के बाद 4706 अ‌िर्भ्यथयों ने नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन पत्रों की जांच के बाद सफल पाए गए 4596 अ‌िर्भ्यथयों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिग के सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संबंधित जिलों में बुलाया गया था। मीरजापुर जनपद में 152 में से 150 अ‌िर्भ्यथयों ने काउंसिलिग कराया। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा महिला व दिव्यांग अ‌िर्भ्यथयों से विकल्प पत्र भरवाकर ऐच्छिक तैनाती दी। अ‌िर्भ्यथयों की काउंसिलिग डायट प्राचार्य संजय सिंह, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, डायट के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार, डीआई प्रेमशंकर राम की संयुक्त कमेटी ने की। अ‌िर्भ्यथयों के कागजातों का मिलान किया गया। काउंसिलिग के दौरान भीड़ उमड़ी। काउंसिलिग के बाद शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts