कार्यपरिषद की बैठक के बाद 558 शिक्षक पद का विज्ञापन जारी

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 558 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। इसके पहले वर्ष 2017 में 504 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। हालांकि, इस भर्ती में यूजीसी की बेडिय़ां लग गईं थीं। इसके कारण भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।


2017 में यूजीसी व एमएचआरडी ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई थी
18 जुलाई 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आरक्षण रोस्टर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अवकाश याचिका (एसएलपी) का हवाला देते हुए भर्ती  प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पहले एसएलपी इसके बाद इसे लेकर पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। इसके बाद पिछले गुरुवार को सरकार की बैठक में 13 प्वाइंट आरक्षण रोस्टर के आधार पर 200 प्वाइंट आरक्षण रोस्टर के लिए अध्यादेश जारी किया। इस अध्यादेश के लागू होने पर इसके लिए संघर्षरत रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने जश्न भी मनाया। इसके बाद शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक के बाद देर रात 558 शिक्षक पद का विज्ञापन जारी कर दिया गया।


कहा गया है कि अभ्यर्थी 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

इविवि के रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला की ओर से जारी इस विज्ञापन में बताया गया है कि 558 पदों में 66 पद प्रोफेसर, 136 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 336 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। इसके लिए अभ्यर्थी 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है। यह नियुक्ति एमएचआरडी और यूजीसी के निर्देशों के अधीन होगी। इसके अलावा इविवि के महिला अध्ययन केंद्र के लिए निश्चित कार्यकाल आधारित एसोसिएट प्रोफेसर के एक पद के लिए भी आवेदन मांगा गया है। इसके लिए भी आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है।