Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड टेट 2011 को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भाजपा बहुत जल्द बाजी में .............

बीएड टेट 2011 को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भाजपा बहुत जल्द बाजी में है अगर इतनी ही ततपरता प्रक्रिया आगे बढ़ाने में दिखाते तो अच्छा होता लेकिन ये सरकार रोजगार देने में कभी विश्वास ही नही रखती है वो तो सिर्फ राममंदिर, हिन्दू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान के तनाव का फायदा उठाकर सत्ता में आना जानती है।
बीएड टेट 2011 के कुछ लोग अभी भी बीजेपी की अंधभक्ति करने में लगे हैं जबकि बीजेपी उन्हें खत्म करने के लिए दृण संकल्पित है मित्रो अभी भी वक्त है फीस बापस होने से रोक लीजिये वर्ना सब खत्म हो जाएगा, उसके लिए मोदी सरकार को हटाना होगा जिसने लोकतंत्र पर कब्जा कर रखा है कोर्ट भी उसके दबाव में है।
दिन में कम से कम 20 पोस्ट हर ग्रुप पर भाजपा के ख़िलाफ़ कीजिये।
रोजगार नही तो वोट नही।
2019 का चुनाव विपक्ष राज ठाकरे स्टाईल में सवाल किए बिना नहीं जीत सकता,यानि अत्याधिक आक्रामक हुए बिना। मौजुदा समय में आधे-अधूरे,दबे मन से किए गए वाजिब सवालों की कोई कीमत नहीं। टीवी से लेकर अखबार तक हेडलाइन देखिए,सब चौकीदार के जुमले जैसे निकल,छप रहे हैं,जाहिर है खरीद लिए गए हैं,बीजेपी आयटीसेल नुमा बना दिए गए।
क्या गजब-अजूबा है न? जिस सरकार की लापरवाही,नालायकी से पुलवामा भर नहीं,पूरे 5 साल हमारे सैनिक मरते रहे,वही लोग उन्ही सैनिकों के मारे जाने को शहादत,देशभक्ति का नाम देकर चुनाव जीतने का सबसे कारगर मुद्दा बना लिए...
No photo description available.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates