Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की चयन प्रक्रिया शुरू , बीएसए दफ्तर और बीआरसी से मिलेगा आवेदन पत्र का प्रारूप

बेसिक शिक्षा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की चयन प्रक्रिया शुरू
अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले जिले के 110 प्राथमिक और 24 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 25 मार्च की शाम पांच बजे तक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर लिए जाएंगे।.


आवेदन पत्र का प्रारूप बीएसए दफ्तर के साथ ही सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों में उपलब्ध है। बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीण और नगर क्षेत्र में कार्यरत प्राथमिक विद्यालयों के ऐसे सहायक अध्यापक, जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण किया हो अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण की हो वे प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के लिए ग्रामीण और नगर क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले या इंटर की परीक्षा अंग्रेजी से उत्तीर्ण करने वाले प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आवेदन कर सकते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के लिए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई तथा इंटर की परीक्षा अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण करने वाले प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के लिए ग्रामीण और नगर क्षेत्र में कार्यरत अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई या अंग्रेजी के साथ इंटर पास करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आवेदन कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक ग्रामीण और नगर क्षेत्र के शिक्षक नगर क्षेत्र अंग्रेजी माध्यमक विद्यालयों के लिए आवेदन करेंगे। चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा।.

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की सहायक कुलसचिव (एआर) 2018 परीक्षा गुरुवार को भी जारी रही। लोक सेवा आयोग के प्रयागराज और लखनऊ परिसर स्थित परीक्षा भवन में बनाए गए छह केंद्रों पर दूसरे दिन 3638 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से सिर्फ 973 यानी 26.74 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2665 ने परीक्षा नहीं दी।.

' 25 मार्च को दिन में पांच बजे तक लिए जाएंगे आवेदन.

' बीएसए दफ्तर और बीआरसी से मिलेगा आवेदन पत्र का प्रारूप.
Image may contain: text

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts