Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन के बाद काउंसलिंग पूरी, आज आवंटित होंगे स्कूल

मुरादाबाद।बेसिक शिक्षा विभाग में 68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन के बाद चयनित 134 सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग शनिवार को पूरी हो गई है। नगर संसाधन केंद्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों ने काउंसलिंग के बाद सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र जांच के लिए जमा कराए। रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

68500 सहायक अध्यापकों की पिछले साल भर्ती हुई थी। भर्ती में चयनित शिक्षकों को जिलेवार तैनाती मिल गई। मुरादाबाद जिले में भी 472 शिक्षकों की नियुक्ति की गई। कुछ अभ्यर्थियों ने पुनर्मूल्यांकन की मांग की। पुनर्मूल्यांकन में 4700 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित शिक्षकों में 134 की मुरादाबाद जिले में तैनाती होनी है। शिक्षकों में सामान्य वर्ग के 26, पिछड़े वर्ग के 64 और अनुसूचित जाति से 43 शिक्षक शामिल हैं। जबकि एक शिक्षक दिव्यांग कोटे से है।
नगर संसाधन केंद्र में शुक्रवार और शनिवार को शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। उनके प्रपत्रों को जमा करवाने के लिए रविवार सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार में स्कूल आवंटन किए जाएंगे। बीएसए कार्यालय के मुताबिक शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन उनकी मेरिट के आधार पर होगा। नगर क्षेत्र को छोड़कर सभी ग्रामीण ब्लाकों के एकल और बंद स्कूल शिक्षकों की तैनाती के लिए खोले जाएंगे। ऑन टेबिल शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। सोमवार से शिक्षकों को अपने स्कूलों में ज्वाइनिंग करनी होगी। बीएसए कार्यालय ने स्कूल आवंटन के लिए सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts