प्रयागराज। पीसीएस जे परीक्षा परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे
अभ्यर्थियों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का
घेराव किया।
अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए। अभ्यर्थियों ने आयोग के उप सचिव को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन, उन्होंने किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से साफ इनकार कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में वे अब 18 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल करेंगे।
आयोग के घेराव के दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही लेकिन, अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। प्रतियोगी छात्र आशीष पटेल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया। इसके माध्यम से परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी प्रेस संचालक कौशिक ने एसटीएफ के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह हर परीक्षा के 20-20 पेपर अतिरिक्त छापता था।
उसी की प्रेस में पीसीएस जे प्री और मेंस का पेपर भी छापा गया। इसलिए पूरी संभावना है कि पीसीएस जे प्री और मेंस के भी अतिरिक्त पेपर छपे और बिके होंगे। इसके अलावा आयोग ने कोर्ट में दिए हलफनामे में 16 फरवरी को मुख्य परीक्षा कराने और 29 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने को कहा था। परीक्षा और परिणाम दोनों में विलंब हुआ। इसके अलावा कुछ रोल नंबर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में एक क्रम में पाए गए हैं जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में प्री और मेंस परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए। अभ्यर्थियों ने आयोग के उप सचिव को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन, उन्होंने किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से साफ इनकार कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में वे अब 18 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल करेंगे।
आयोग के घेराव के दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही लेकिन, अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। प्रतियोगी छात्र आशीष पटेल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया। इसके माध्यम से परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी प्रेस संचालक कौशिक ने एसटीएफ के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह हर परीक्षा के 20-20 पेपर अतिरिक्त छापता था।
उसी की प्रेस में पीसीएस जे प्री और मेंस का पेपर भी छापा गया। इसलिए पूरी संभावना है कि पीसीएस जे प्री और मेंस के भी अतिरिक्त पेपर छपे और बिके होंगे। इसके अलावा आयोग ने कोर्ट में दिए हलफनामे में 16 फरवरी को मुख्य परीक्षा कराने और 29 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने को कहा था। परीक्षा और परिणाम दोनों में विलंब हुआ। इसके अलावा कुछ रोल नंबर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में एक क्रम में पाए गए हैं जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में प्री और मेंस परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/