UPPSC : PCS J 2018 Mains के परिणाम पर विवाद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे 2018 मुख्य परीक्षा के परिणाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। न्यायिक सेवा प्रतियोगी मोर्चा से जुड़े इस भर्ती के अभ्यर्थियों का दावा है कि 2015 और 2016 में हुई पीसीएस जे की पिछली दो मुख्य परीक्षाओं में शामिल कई अभ्यर्थी इस बार मुख्य परीक्षा से बाहर हो गए हैं जबकि इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो पूर्व में पीसीएस जे का इंटरव्यू दे चुके हैं और इस बार भी मेंस में चयन के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त थे।

परिणाम पर सवाल उठाने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के हालिया पेपर लीक प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं। इन्हें आशंका है कि कहीं एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की तरह पीसीएस जे मुख्य परीक्षा का पेपर भी तो नहीं आउट किया गया था। अभ्यर्थियों का दावा है कि न केवल प्रयागराज बल्कि वाराणसी, लखनऊ के वे अभ्यर्थी भी इस बार असफल हो गए हैं, जिन्होंने पूर्व में पीसीएस जे मुख्य परीक्षा दी थी। इनमें से कुछ सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर चयनित भी हो चुके हैं। वहीं पहली बार पीसीएस जे देने वाले अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं। इसलिए अभ्यर्थी इस परीक्षा की जांच कराने के साथ ही मुख्य परीक्षा निरस्त कर फिर से कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर इनकी ओर से 17 जून को आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन भी किया जाएगा।

मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि जो अभ्यर्थी पूर्व में 150 या 200 पदों के लिए होने वाली पीसीएस जे भर्ती में मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू तक पहुंचते थे, वे अब कैसे बाहर हो रहे हैं जबकि इस बार पदों की संख्या पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा 610 है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/