परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में महिलाओं को 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण न देने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। प्रदेश सरकार ने 26 फरवरी 1999, 29 अगस्त 2003, 9 जनवरी
- 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा करने को वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही एसटीएफ
- डिग्री शिक्षक भर्ती पर इस सप्ताह होगा अहम फैसला
- 69000 शिक्षक भर्ती में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का माँगा इस्तीफा
- 69000 शिक्षक भर्ती का आरोपी चंद्रमा यादव एसटीएफ की छापामारी में भी नहीं मिला
- शिक्षक भर्ती में धांधली के मामले सामने आने के बाद सीएम योगी ने अपनाया कड़ा रुख-: कहा- सभी शिक्षकों के चेक होने दस्तावेज
- आखिर सरकार के मॉडिफिकेशन में है क्या❓ आइए समझें..... ✍🏼 टीम रिज़वान अंसारी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश:- सभी शिक्षकों का डॉक्युमेंट चेक करे शिक्षा विभाग
लेकिन 69000 शिक्षक भर्ती में इसका प्रावधान नहीं है। अब प्रदेश सरकार की ओर से जारी शासनादेशों के अनुरूप 69000 शिक्षक भर्ती में भी 20 प्रतिशत पदों पर क्षैतिज आरक्षण लागू कराने के लिए लखनऊ की मीना कुशवाहा व अन्य ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है। जिसपर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनीष कुमार ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग से जवाब तलब किया है। मीना कुशवाहा का कहना है कि महिलाओं को आरक्षण देने संबंधी शासनादेश होने के बावजूद 69000 शिक्षक भर्ती में उसका अनुपालन बेसिक शिक्षा विभाग नहीं कर रहा है। जिससे वह न्यायालय की शरण लेने को मजबूर हैं। गोंडा के दुर्गेश प्रताप सिंह का कहना है कि वर्ष 2011 में विज्ञापित 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती और उससे पूर्व की विशिष्ट बीटीसी शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं में 50 प्रतिशत पद विभिन्न श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित रहते थे। परिषदीय विद्यालयों में 6 से 14 वर्ष तक की छात्राएं भी पढ़ती हैं तो यह उचित है कि वह विद्यालय में महिला शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षा ग्रहण करें। यदि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था बहाल *होती है तो यह आरक्षण क्षैतिज प्रकृति का होगा अर्थात चयनित महिला जिस श्रेणी की होगी उन्हें उसी श्रेणी में समायोजित किया जाएगा और उसकी गणना उस पद पर महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्ति के प्रति की जाएगी। महिला अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की दशा में ही रिक्त पदों को उपयुक्त पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
- 69000 भर्ती:- 15000 शिक्षक भर्ती में क्यों नहीं जुड़ सके 16448 पद
- ब्रेकिंग न्यूज: शीर्ष अदालत में यूपी सरकार के द्वारा मोडिफिकेशन एप्लिकेशन दाखिल करने के अनुसार?
- 69000 भर्ती में सरकार के डाटा के अनुसार 32629 शिक्षामित्र 45 और 40% के पासिंग मॉर्क में उत्तीर्ण, देखें यह डेटा
- 69000 शिक्षक भर्ती में उ०प्र० सरकार की मॉडिफिकेशन अपील दाखिल: टीम रिज़वान को कॉपी हुई प्राप्त
- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार ने किया मोडिफिकेशन अप्लीकेंसन फाईल, देखें सरकार द्वारा 37 पेज की मोडिफिकेशन अप्लीकेशन फाईल कॉपी
- 69000 भर्ती से संबंधित सरकार जो कि 37 पेज के मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन के साथ सुप्रीमकोर्ट गयी है उसमें सरकार ने निम्न मांग रखी है-
- सुप्रीमकोर्ट मे शिक्षामित्रों की सुनवाई 17 जून को, मा0सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक रूख से शिक्षा मित्रों के हौसले बुलंद ।