केंद्रीय कर्मचारी संघ समन्वय समिति के उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष *सुभाष चंद्र पांडेय ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटाए जाने की निंदा की है।
- 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा करने को वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही एसटीएफ
- डिग्री शिक्षक भर्ती पर इस सप्ताह होगा अहम फैसला
- 69000 शिक्षक भर्ती में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का माँगा इस्तीफा
- 69000 शिक्षक भर्ती का आरोपी चंद्रमा यादव एसटीएफ की छापामारी में भी नहीं मिला
- शिक्षक भर्ती में धांधली के मामले सामने आने के बाद सीएम योगी ने अपनाया कड़ा रुख-: कहा- सभी शिक्षकों के चेक होने दस्तावेज
- आखिर सरकार के मॉडिफिकेशन में है क्या❓ आइए समझें..... ✍🏼 टीम रिज़वान अंसारी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश:- सभी शिक्षकों का डॉक्युमेंट चेक करे शिक्षा विभाग
उनका कहना है 69000 शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले का पर्दाफाश करने वाले तीन आईपीएस अफसरों में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी शामिल हैं। उन्हीं की पहल पर फर्जी शिक्षक भर्ती गैंग का भंड़ाफोड़ हो सका है। ऐसे अधिकारी को जिले से हटाया जाना कत्तई उचित नहीं है, वह भी तब जबकि मामले की जांच अभी चल रही है। इस तरह के तबादलों से अधिकारियों का मनोबल टूटता है। शिक्षक भर्ती में अनियमितता की जांच भी प्रभावित होगी।
- 69000 भर्ती:- 15000 शिक्षक भर्ती में क्यों नहीं जुड़ सके 16448 पद
- ब्रेकिंग न्यूज: शीर्ष अदालत में यूपी सरकार के द्वारा मोडिफिकेशन एप्लिकेशन दाखिल करने के अनुसार?
- 69000 भर्ती में सरकार के डाटा के अनुसार 32629 शिक्षामित्र 45 और 40% के पासिंग मॉर्क में उत्तीर्ण, देखें यह डेटा
- 69000 शिक्षक भर्ती में उ०प्र० सरकार की मॉडिफिकेशन अपील दाखिल: टीम रिज़वान को कॉपी हुई प्राप्त
- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार ने किया मोडिफिकेशन अप्लीकेंसन फाईल, देखें सरकार द्वारा 37 पेज की मोडिफिकेशन अप्लीकेशन फाईल कॉपी
- 69000 भर्ती से संबंधित सरकार जो कि 37 पेज के मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन के साथ सुप्रीमकोर्ट गयी है उसमें सरकार ने निम्न मांग रखी है-
- सुप्रीमकोर्ट मे शिक्षामित्रों की सुनवाई 17 जून को, मा0सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक रूख से शिक्षा मित्रों के हौसले बुलंद ।