ऑनलाइन कक्षाओं के लिए काम कर रहा है मानव संसाधन विकास मंत्रालय

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ऑनलाइन कक्षाओं के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) पर काम कर रहा है, जिससे छात्रों को डिजिटल कक्षाओं के लिए घंटों तक कंप्यूटर या मोबाइल पर वक्त नहीं बिताना पड़े और वे सामान्य रफ्तार से सीख सकें।


कोविड-19 महामारी के कारण सामान्य कक्षाओं की जगह ऑनलाइन कक्षाएं जरूरी हो गयी हैं क्योंकि स्कूल काफी समय से बंद हैं और आगे भी बंद रह सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों के स्क्रीन के सामने अधिक देर तक रहने संबंधी माता-पिताओं की शिकायत के मद्देनजर दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं। अभिभावकों का यह भी कहना है कि कई लोगों के घरों में केवल एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसका इस्तेमाल एक बार में केवल एक बच्चे के लिए किया जा सकता है।https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/