शिक्षामित्र व अनुदेशकों के बनवाएं परिचय पत्र

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा विभाग अब परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी परिचय पत्र निर्गत करेगा। परिषदीय शिक्षकों को परिचय पत्र देने का आदेश फरवरी माह में ही हो चुका है। सभी के परिचय पत्र 20 जून तक बनवाने का आदेश हुआ है।


बेसिक शिक्षा परिषद प्रेरणा एप के मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की डाटा फीडिंग के साथ ही परिचय पत्र भी बनवाने का आदेश पांच फरवरी को ही कर चुका है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 25 फरवरी को ही इस संबंध में आदेश दिया गया था। इसी बीच अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद कुछ जिलों से शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के परिचय पत्र बनवाने का अनुरोध हुआ।

शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि परिषदीय शिक्षकों की तरह शिक्षामित्र व अनुदेशकों के परिचय पत्र बनवाने की सहमति दी जाती है। अब यह कार्य 20 जून तक पूरा किया जाए। उन्होंने सभी बीएसए से इस कार्य की सूचना भी मांगी है।