प्रश्नों के समान अंक पर असमंजस
भर्ती संस्था ने विशेषज्ञों की राय पर तीन प्रश्नों में सभी अभ्यर्थियों को समान अंक दिया था। अब जांच होने से उस पर भी असमंजस बना है। यही नहीं सवालों पर आपत्ति करने वाले अभ्यर्थी 54 प्रश्नों पर परीक्षा संस्था के जवाब से सहमत थे, फिर भी उन सवालों को कोर्ट में चुनौती दी गई।
आपत्तियों पर लगाया शुल्क
69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर मिली आपत्तियों से परीक्षा संस्था ही नहीं शासन तक असहज रहा। इसीलिए जब यूपीटीईटी 2019 का आयोजन हुआ तो प्रति सवाल आपत्ति करने के लिए 500 रुपये शुल्क लगाया गया। इसमें यह भी प्रावधान किया गया कि यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही होगी तो लिया गया धन वापस किया जाएगा।
भर्ती संस्था ने विशेषज्ञों की राय पर तीन प्रश्नों में सभी अभ्यर्थियों को समान अंक दिया था। अब जांच होने से उस पर भी असमंजस बना है। यही नहीं सवालों पर आपत्ति करने वाले अभ्यर्थी 54 प्रश्नों पर परीक्षा संस्था के जवाब से सहमत थे, फिर भी उन सवालों को कोर्ट में चुनौती दी गई।
आपत्तियों पर लगाया शुल्क
69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर मिली आपत्तियों से परीक्षा संस्था ही नहीं शासन तक असहज रहा। इसीलिए जब यूपीटीईटी 2019 का आयोजन हुआ तो प्रति सवाल आपत्ति करने के लिए 500 रुपये शुल्क लगाया गया। इसमें यह भी प्रावधान किया गया कि यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही होगी तो लिया गया धन वापस किया जाएगा।