69000 सहायक शिक्षकों के लिए डायट व जीजीआइसी में होगी काउंसिलिंग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती काउंसिलिग तीन जून से जिले में शुरू होनी है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद 1120 सीटों पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित होंगे।
काउंसिलिग के लिए डायट और जीजीआइसी को केंद्र बनाया गया है। सोमवार को दोनों केंद्र का निरीक्षण बीएसए ने सीओ सिटी के साथ किया। इस दौरान डायट प्राचार्य मौजूद रहे। तीन जून से शुरू होने वाली सहायक शिक्षक भर्ती काउंसिलिग के पहले दिन अंक व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा कराते हुए उनका सत्यापन होगा। चार से छह जून आवेदकों की मेरिट के आधार पर काउंसिलिग और स्कूली आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। दिव्यांग महिला और पुरुष आवेदकों के साथ महिलाओं को पूरी प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। चार दिवसीय काउंसिलिग में आवेदकों की संख्या सीमित होगी। शारीरिक दूरी और कोविड-19 को लेकर जारी गाइड-लाइंस के तहत नियमों का पालन अनिवार्य होगा। बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय के अनुसार काउंसिलिग को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। आवेदकों की सूची के आधार पर सारी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। कट ऑफ के तहत साक्षात्कार होंगे।