कल से होगी 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग , काउंसिलिग के लिए इन प्रपत्रों की आवश्यकता

महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 1560 पदों पर काउंसिलिग बुधवार तीन जून से छह जून तक जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर की जाएगी। विभाग ने इसके लिए तैयारिया पूरी कर ली हैं। बीएसए ने बताया कि आठ काउंटरों पर शिक्षकों के आवेदन लिए जाएंगे। काउंसिलिग का कार्य तीन जून से छह जून तक किया जाएगा।


बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रपत्रों के साथ उसके दो छायाप्रति के साथ उपस्थित होने की सूचनाएं दी जा चुकी हैं। इसकी जानकारी विभाग के पोर्टल पर भी सार्वजनिक है। इसके अलावा काउंसिलिग के लिए निर्धारित शुल्क (सामान/ओबीसी के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु 200रुपये एवं दिव्यांगों के लिए मुफ्त) को जमा करने के बाद सीट प्राप्त होगी। काउंसिलिग के लिए इन प्रपत्रों की आवश्यकता
 1- काउंसिलिग प्रपत्र ।
2-अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के लिए किया गया आवेदन पत्र।
3-जनपद आवंटन के लिए किया गया आवेदन पत्र।
4-जाति आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र यदि कोई हो(आवेदन करने की तिथि से पूर्व का)।
5-मूल सामान्य निवास पत्र(आवेदन करने की तिथि से पूर्व का)।
6-विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र यदि कोई हो(आवेदन करने की तिथि से पूर्व का)।
7-हाईस्कूल अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र।
8-इंटरमीडिएट अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र।
9-स्नातक अंक पत्र समस्त (वर्षवार प्रमाण पत्र)।
10-प्रशिक्षण योग्यता अंक पत्र (वर्षवार) प्रमाण पत्र।
11-शिक्षामित्रों के लिए 30 दिवसीय शिक्षामित्र प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
12-अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र (टीईटी/सीटीईटी)
13-शिक्षक भर्ती 69000 परीक्षा 2019 का अंक पत्र।
14-अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में किए गये आवेदन में प्रस्तुत पहचान पत्र।
15-निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।
16-दो सादे लिफाफे जिनपर 30 रुपये के डाक टिकट लगे हो (बिना कुछ अंकित किए हुए)।
17-यदि कोई अभ्यर्थी इसके पूर्व किसी सरकारी सेवा कार्यरत हैं, तो उस विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत अनुमति पत्र एवं एनओसी प्रमाण पत्र। 18-अन्य यदि कोई हो।
19-पासपोर्ट साइज फोटो चार।
20 - बीएड कालेज के एनसीटीई से मान्यता की छायाप्रति ।