69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिले में आयोजित हो रही चार
दिवसीय काउंसलिंग को लेकर सोमवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई ने
अध्यक्ष देवकुमार मिश्रा की अगुवाई में बीएसए को सात सूत्री मांग पत्र
सौंपा है। जिसमें मुख्य रूप से पिछली बार चयन प्रक्रिया में हुई अनियमितता
की पुनरावृत्ति न होने की बात कही गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के अलावा किसी बाहरी को प्रवेश न दिया जाए। पिछली भर्ती में अधिकांश जिलों में महिलाओं के साथ पुरुषों से भी विद्यालयों का विकल्प लिया गया था, इस बार भी उसकी प्रक्रिया को अपनाया जाए। काउंससिंग के दौरान किसी भी अध्यापक की ड्यूटी सहयोग में न लगाई जाए। अभ्यर्थियों से विद्यालय का विकल्प लेने के साथ ही उसी दिन नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए पर्याप्त काउंटर बनाए जाएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचन्द्र ने शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर विचार होगा। मांग पत्र देने के दौरान अभिषेक ओझा, मोहम्मद फैजान अंसारी, सचिन शुक्ला, घनश्याम चौहान, अंकित सिंह, बसंत बर्मा आदि मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के अलावा किसी बाहरी को प्रवेश न दिया जाए। पिछली भर्ती में अधिकांश जिलों में महिलाओं के साथ पुरुषों से भी विद्यालयों का विकल्प लिया गया था, इस बार भी उसकी प्रक्रिया को अपनाया जाए। काउंससिंग के दौरान किसी भी अध्यापक की ड्यूटी सहयोग में न लगाई जाए। अभ्यर्थियों से विद्यालय का विकल्प लेने के साथ ही उसी दिन नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए पर्याप्त काउंटर बनाए जाएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचन्द्र ने शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर विचार होगा। मांग पत्र देने के दौरान अभिषेक ओझा, मोहम्मद फैजान अंसारी, सचिन शुक्ला, घनश्याम चौहान, अंकित सिंह, बसंत बर्मा आदि मौजूद थे।