_69k भर्ती परीक्षा के विवादित 11 प्रश्नों पर फाइल हमारी याचिका संख्या 80712020 महेश कुमार सिंह एवं 8128/2020 सुशील कुमार मिश्रा एंड अदर्स वनाम स्टेट आंफ यूपी की सुनबाई आज हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ मे जस्टिस आलोक कुमार माथूर की बेंच मे होगी।
जिसमे पिछली सुनबाई मे वकीलों की जोरदार
आर्गुमेन्ट से हम जीत के करीब है। बस महाधिवक्ता के पास जब कोई जबाब नही बचा था तो वह आज सोमवार तक के लिये समय देने निवेदन किये। जिसपर कोर्ट ने आज सोमवार 1 जून की डेट फाइनल आर्डर के लिये लगा दी थी, फिलहाल इलाहाबाद कोर्ट से पिटशनरों को कुछ भी हाथ नही लगा था, इसलिये लखनऊ कोर्ट से आज बिशेष आशा है। बाकी आज महाधिवक्ता की बहस के बाद ईश्वर ने चाहा तो विवादित प्रश्नों पर कोर्ट पिटशनरों के पक्ष मे न्याय अवश्य करेगी। आप सभी लोग धैर्य के साथ ईश्वर का स्मरण करे और सुनबाई के समय किसी भी अपबाह फैलाऊ पोस्ट पर बिश्वास न करे। सुनबाई की अपडेट हमारे द्वारा उपलब्ध करायी जाती रहेगी।
जिसमे पिछली सुनबाई मे वकीलों की जोरदार
0 Comments