RO-ARO 2017 भर्ती में सचिवालय के लिए सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन शुरू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 में उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के रिक्त 256 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन 256 में से 100 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया था।


सचिव जगदीश ने बताया कि 100 में से 92 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया है। किन्हीं कारणों से आठ अभ्यर्थी सत्यापन में शामिल नहीं हो सके। जिन्हें आगे सत्यापन का मौका दिया जाएगा। लॉकडाउन की वजह से 31 मई तक यातायात प्रतिबंधित था इस कारण प्रयागराज के बाहर के ज्यादातर अभ्यर्थी अपने निजी साधनों से अभिलेखों का सत्यापन करवाने के लिए आए थे।


आयोग के गेट पर हैंड सेनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही इन्हें अंदर जाने दिया गया। मंगलवार को भी आरओ के लिए सफल 100 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा जबकि बुधवार को आरओ के शेष 56 अभ्यर्थियों के साथ ही उत्तर प्रदेश सचिवालय में एआरओ के लिए सफल किए गए 40 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन छह जून तक चलेगा।