दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं की घोषणा 31 को: केंद्रीय शिक्षा मंत्री

 दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा 31 दिसंबर को होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।



एक ट्वीट में रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि वे 31 दिसंबर की शाम बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान करेंगे। हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि कोरोना के चलते फरवरी के अंत तक बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। तब उम्मीद की जा रही थी कि परीक्षाएं मार्च से शुरू होकर अप्रैल में समाप्त होंगी। उल्लेखनीय है सामान्य तौर पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होकर मार्च में संपन्न हो जाती हैं। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने इस माह ते शुरू में स्पष्ट किया था कि 2021 की बोर्ड परीक्षाएं आनलाइन नहीं, लिखित रूप से आयोजित की जाएंगी।