प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव ने कहा कि 21 एवं 24 दिसंबर को जारी पत्र में अंतरजनपदीय तबादले को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद अपेक्षित कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्रों को परीक्षण के बाद सत्यापित/निरस्त करने की कार्यवाही समय से पूरा करने को कहा है।
0 Comments