Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब उत्तर प्रदेश में जाति लिखे वाहन किए जाएंगे जब्त, एक शिक्षक द्वारा लिखे पत्र पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

 *लखनऊ से बड़ी खबर,*


आगर आपने अपनी Bike या कार पर अपनी जाति लिखी, तो आपका वाहन जब्त हो जाएगा,
यानि कि सीज हो जाएगा,

UP में कार, Bike, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और ई रिक्शा पर राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय समेत तमाम जाति सूचक शब्द दिखते हैं,

इसके लिए महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने PM मोदी को खत लिखा था, IGRS पर,
जिसमे उन्होंने UP में दौड़ते जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बताया था,
PMO ने ये शिकायत UP सरकार को भेजी,
इसके बाद UP के अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ UP में अभियान चलाने और उन्हें जब्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया है,

वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में चालान या सीज करने की कार्रवाई होगी,
लखनऊ में 2 पहिया और चार पहिया समेत कुल 25 लाख वाहन हैं,

तो अगर आपने भी अपने वाहन पर अपनी जाति लिखी है, तो उसे मिटा दें,


Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts