लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि कोरोना काल में जब सारी दुनिया ठहर सी गई थी, उस दौर में भी प्रदेश में ज्ञान की ई-गंगा जमकर बही है। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा की ऐसी अनूठी पहल की कि छात्र-छात्रओं की शैक्षिक प्रगति की रफ्तार पहले की तरह ही बनी रही। उन्होंने कहा कि विभाग की इस पहल ने
शिक्षा के दीप की लौ से बच्चों के रोशन होने की जो व्यवस्था की, वह देश के लिए मॉडल बन गई। विभाग ने लॉकडाउन अवधि में ई-ज्ञान गंगा कार्यक्रम और वचरुअल स्कूल शुरू किए। 20 अप्रैल, 2020 से वचरुअल कक्षाएं शुरू की गईं। शिक्षकों व विद्यार्थियों के 29.06 लाख ग्रुप बनाकर 67.73 लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
0 Comments