प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आरक्षण के मसले पर दिव्यांग अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा परिषद में धरना रविवार को भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार सीटों के सापेक्ष चार फीसदी आरक्षण के तहत दिव्यांग अभ्यर्थियों की 2760 सीटें होनी चाहिए, जबकि 1673 सीटें ही दिव्यांग अभ्यर्थियों को दी गईं। सरकार ने दिव्यांगों को उनके अधिकार से वंचित किया।
धरने में उपेंद्र मिश्र, धनराज यादव, राघवेंद्र सिंह, नाज खान, मनोज, अजय, महेंद्र, मोती, विनोद, अखिलेश झा, सुशी मौर्य, दीपक, श्याम पाल आदि मौजुद रहे।