36590 सहायक शिक्षकों को 25 से आवंटित होंगे स्कूल, शासन ने ऑनलाइन तैनाती देने के लिए जारी किया आदेश

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में नियुक्त 36590 सहायक अध्यापकों को 25 से 27 जनवरी तक स्कूल आवंटित किए जाएंगे। शिक्षकों को स्कूलों में ऑनलाइन तैनाती देने के लिए बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार


नवनियुक्त सहायक अध्यापक और  अध्यापिकाओं को ऑनलाइन तैनाती दी जाएगी। जिले को आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या में पांच अतिरिक्त रिक्त पदों को जोड़ते हुए सहायक शिक्षकों से नियुक्ति के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। इसमें सबसे पहले शिक्षक विहीन और एक ही शिक्षक वाले स्कूलों के रिक्त पदों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद भी रिक्त पदों की आवश्यकता होने पर दो शिक्षक वाले उन स्कूलों को शामिल किया जाएगा जिनका छात्र- शिक्षक अनुपात सबसे अधिक है। तैनाती में दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।