नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 31 जनवरी को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा आयोजित करेगा।
इसको लेकर बोर्ड ने कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन जारी की है। उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर इनका पालन करना जरुरी होगा। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षार्थियों को अपने साथ 50 एमएल के सैनिटाइजर की पारदर्शी बोतल को लाना होगा। इसके साथ ही सेंटर पर उन्हें पूरी तरह से सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा।
0 Comments